अभी हाल ही में केरल (Kerala) में 25 करोड़ की लॉटरी (25 Crore Lottery) जीतकर रातों रात करोड़पति बनने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप (Anoop) अब काफी परेशान हैं और वो मना रहे हैं कि काश उनकी ये लॉटरी लगी ही न होती। दरअसल, उनके रिश्तेदार और जान-पहचान वाले उन्हें फोन करके उनसे आर्थिक मदद मांग रहे हैं। लगातार फोन आने के चलते वो काफी परेशान हैं।
#Kerela #Autodriveranoop #25crorelottery